हर घर नल जल योजना / स्कीम के लाभ / फायदे और पात्रता क्या हैं, घर घर नल जल योजना आवेदन कैसे करे. Har Ghar Nal Jal Yojana Online Registration Process, Benefits:
सरकार ने हर घर नल जल योजना शुरू की हैं और इस योजना के माध्यम से नागरिकों को नल का जल प्राप्त होगा। लोगो की पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए HAR GHAR NAL JAL YOJANA को शुरू किया गया हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से हर घर तक नल का जल पहुचाया जायेगा। इस तरह से अब लोगो को बाहर से पानी लाने की किचकिच से छुटकारा मिल जाएगा और साफ़ व स्वक्ष पानी घर बैठे ही प्राप्त हो सकेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि कई बार बाहर से लाया गया पानी अशुद्ध, ख़राब या फिर दूषित हो सकता हैं जिससे बीमारी होने की सम्भावना भी रहती हैं, ऐसे में नल जल योजना बहुत ही फायदा पहुंचा सकती हैं।
यदि आप हर घर नल जल योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Har Ghar Nal Jal Yojana 2022 – Overview
योजना का नाम | हर घर नल जल योजना |
मिशन का नाम | जल जीवन मिशन |
लाभार्थी | देश के समस्त नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | – |
हर घर नल योजना क्या हैं
Har Ghar Nal Jal Yojana के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक को बिना किसी भेदभाव के स्वच्छ पेयजल (Clean Drinking Water) उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इस संकल्प के साथ बिहार राज्य के प्रत्येक गाँव व मोहल्ले घरों तक साफ-सुतरा पानी पहुचाने का प्रयास हैं। इस तरह से हर घर नल लगने से कुएं, हैडपंप और नलकूप जैसे अन्य संसाधनों पर से पानी लाने की निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
रेल कौशल विकास योजना के बारे में पढ़िए
हर घर में कितने नलों के लिए कनेक्शन दिया जाएगा
- हर घर नल योजना के माध्यम से लोगो को नल के कनेक्शन दिए जाएंगे।
- बता दें कि हर घर में तीन कनेक्शन दिया जायेगे जैसे – रसोई घर, स्नान घर एवं शौचालय आदि की सिविधा के लिए।
- नलों के पानी वितरण के लिए 25 फिट लम्बाई के पाइप लगाएं जायेंगे।
नल जल योजना का लाभ
- इस योजना के माध्यम से घर में ही पानी कि सुविधा प्राप्त होगी।
- लोगो को कही वाहर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा, इस तरह से समय की बचत भी होगी।
- HAR GHAR NAL JAL SCHEME के माध्यम से घर पर ही खाना बनाने, पीने व उपयोग के लिए शुद्ध जल मिल सकेगा।
- अब पानी के लिए लोगो को कही भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
- लोग को साफ सुतरा पानी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा, जिससे वह बीमारी से भी बच सकते हैं।
HAR GHAR NAL JAL YOJANA में कनेक्शन का शुल्क कितना हैं
- नल निशुल्क लगाए जाएंगे, इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं हैं।
- बता दें कि मरम्मत आदि के लिए मिस्त्री को नल की देख रेख करने के लिए कुछ शुल्क दिया जाएगा।
ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें
हर घर नल जल योजना के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए
इस योजना के दौरान जब आपके घर पर नल कनेक्शन किया जाएगा, उस समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे।
- हर घर नल योजना के लिए न ही आपको ऑफलाइन फॉर्म जमा करना हैं, न ही ऑनलाइन करना है।
- इस में जब आपके घर नल का कनेक्शन किया जायेगा, उस समय आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि देना होगा।