Agneepath Yojana 2022 : अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agnipath Scheme चयन प्रक्रिया

अग्निपथ योजना 2022 चयन प्रक्रिया (सिलेक्शन प्रोसेस), ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन), अग्नीवीर चयन स्कीम । Agneepath Yojana 2022/2023 Eligiblity, Selection Process । Agnipath Scheme, Agneepath Yojana Online Apply 2022 Details In Hindi, Agnipath Yojana Online Apply Last Date & Form Pdf

अग्निपथ योजना 2022 के माध्यम से देश के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। देश की युवा पीड़ी बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होना चाहती हैं ओर इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा Agneepath Yojana Launch की हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अग्निपथ योजना के माध्यम से चयन होने वाले सोल्जरों को अग्नीवीर नाम से जाना जाएगा और इन अग्नीवीरों को 4 साल की समयावधि अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। अग्निपथ स्कीम के माध्यम से बड़ी संख्या में सेना में भर्ती की जाने की योजना हैं। यदि आप भी Agnipath Yojana के बारे में जानना चाहते हैं कि अग्निपथ योजना क्या हैं और इसमें आवेदन कैसे करें ? तो आपको यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढना होगा।

Agneepath Yojana 2022 – Overview

योजनाअग्निपथ योजना / Agneepath Yojana
किसने द्वारा शुरू की गईभारत सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
योजना का उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 से 21 वर्ष
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mod.gov.in

Agnipath Yojana In Hindi

अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की तीनों थल सेना, वायु सेना और जल सेना के लिए अग्निवीरों का चयन किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से शीघ्र ही बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती की जानी हैं। चार साल के लिए होने वाली इस भर्ती में देश के युवाओं को चयन किया जाएगा और इसकी घोषणा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है। Agnipath Scheme 2022 को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में दी गई है।

अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana Details In Hindi) को सरकार द्वारा 14 जून 2022 को शुरू किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से युवाओं का चयन सेना होगा जिससे देश की सुरक्षा को बल मिलेगा, वही दूसरी ओर रोजगार के अवसरों को सर्जन होगा और इस तरह से बेरोजगारी को भी कम किया जा सकेगा।

अग्निपथ योजना का उद्देश्य

इस योजना के शुरू होने से रोजगार के अवसर खुलेंगे और देश के युवा सेना में भर्ती होने का सपना साकार कर सकेंगे। अग्निपथ योजना के नियम व दिशा निर्देशानुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को विशेष ट्रेनिंग (Highskill Training) दी जाएगी। ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद कैंडीडेट प्रशिक्षित एवं अनुशासित अग्निवीर बन सकेंगे। देश के नागरिक आत्म निर्भर बन सकेंगे और Agnipath Yojana बेरोजगारी दर को कम करने में भी अपनाया योगदान दे सकेगी।

कार्यकाल समाप्त होने पर 11 लाख से अधिक की राशि

बता दें कि अग्निपथ योजना में चुने गए नौजवानों को कार्यकाल का समय समाप्त होने के बाद आगे भी सेवा में रखा जा सकता हैं। जबकि अधिकांश नौजवानो को सेवा समाप्त होने के बाद अपने कार्यकाल से मुक्त कर दिया जाएगा। सेवा निवृत हुए सैनिको को आगे रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा corporate company भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी देने के पक्ष में नजर आ रही हैं। जबकि 25 प्रतिशत नौजवानों को सेना में रख लिया जाएगा। Agnipath Yojana Service की समयावधि पूरी होने के पश्चात सैनिकों को 11.71 lakh का tax free service fund package दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना दूसरा बैच फरवरी 2023 में किया जाएगा भर्ती

Agnipath Yojana के अंतर्गत पहला बेच 21 नवम्बर को परीक्षण संस्थानों रिपोर्ट करेगा। जबकि भर्ती रेली अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। अगले वर्ष फरवरी 2023 में अग्निवीरों का दूसरा बेच शामिल किया जाना हैं।

Agneepath Yojana Schedule

Issuance Of Guidelines For Recruitment(NAVY)25th June 2022
First Batch Recruits To Join Training Program(NAVY)21st November 2022
Beginning Of Registration Process (Air Force)24th June 2022
Commencement Of Online Examination For Phase 1 (Air Force)24th July 2022
First Batch Recruits To Join Training Program (Air Force)30 December 2022
Issuance Of Notification Of Army20th June 2022
Issuance Of Notification By Various Recruitment Units Of The Force1st July 2022
Joining Date Of Second Lot Of Recruits23rd February 2023

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन सम्बन्धी मुख्य बातें

  • अग्निवीरों को प्रथम वर्ष में 4.76 लाख रुपए का पैकेज प्रदान किया जाएगा। बता दें कि चार वर्ष की अवधि में यह पैकेज 6।92 लाख रूपए का हो जाएगा।
  • चयनित अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30,000 रूपए की मासिक सैलरी प्रदान की जाएगी जिसमें से 30% पीएफ जोकि 9000 रूपए होगी की कटोती की जाएगी। इस तरह अग्निवीर को मासिक 21,000 रूपए प्राप्त होंगे।
  • अग्निवीरों के मासिक वेतन में प्रतिवर्ष 10% की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • बता दें कि चौथे वर्ष में अग्निवीरों को 40,000 रूपए मासिक वेतन प्राप्त होगा।
  • सेवा अवधि समाप्त होने के बाद एकमुश्त 11.71 लाख  रूपए की सेवा निधि सैनिकों को प्राप्त होगी। इस धन राशि पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  • यदि सर्विस के दौरान किसी खतरनाक स्थान पर अग्निवीरों की पोस्टिंग होती है तो सेना के दूसरे जवानो की भाति उन्हें भी highship भत्ता दिया जाएगा।
  • अग्निवीरों को 48 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • नौकरी के दौरान अग्निवीरों की मृत्यु होने की स्थिति में अग्निवीर के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही बैंक लोन सुविधा अग्निवीरों को प्रदान की जाएगी।

पीएम स्वनिधि योजना

अग्निपथ योजना की पात्रता

  • आवेदनकर्ता की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं कक्षा में न्यूनतम 45% aggregate अंक एवं 33% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ऐसे बोर्ड जोकि ग्रेडिंग सिस्टम प्रणाली अपनाते हैं उनमे न्यूनतम डी ग्रेड प्राप्त होना चाहिए और OVERALL C2 ग्रेड प्राप्त हो।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

OFFICIAL WEBSITE