डाकघर बचत योजना / स्कीम 2022 की जानकारी हिंदी में पढ़े, डाकघर सेविंग स्कीम दस्तावेज, कौन कौन सी योजना चल रही हैं और नई योजना । Dakghar Bachat Yojana Avedan Kaise Karen, Form Kha Jama Karen In Hindi:
डाकघर (पोस्ट ऑफिस) द्वारा कई सारी योजनाए चलाई जा रही हैं, जिससे लोगो के कुछ पैसे की बचत हो सके। डाकघर बचत योजना के माध्यम व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सुरक्षित और बचा कर रख सकता हैं जिससे भविष्य में उपयोग किया जा सकें। इसके साथ ही जब भी लोगो को पैसे की जरुरत हो तो उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर रहना न पड़े, इस लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा अलग अलग समय पर शुरू की गई योजनाओं का फायदा व्यक्ति अपने हिसाब से ले सकते हैं। डाकघर सेविंग स्कीम में पैसे जमा करके उच्च ब्याज दर पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना के अंतर्गत लोगो को कोई सारी सेवायें भी प्रदान की जाएगी।
यदि आप भी Dakghar Bachat Yojana से सम्बंधित पहलुओं के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि यहाँ सबसे अच्छी बचत योजनाओं की जानकारी दी गई हैं। इसमें हम बताएँगे कि डाकघर या पोस्ट ऑफिस द्वारा कौन कौन सी बहुमूल्य योजनायें चलाई जा रही हैं और इसमें इन्वेस्ट कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ? आवेदन करने की प्रक्रिया, लाभ और उद्देश्य आदि के बारे में।
Dakghar Bachat Yojana 2022 – Overview
योजना का नाम | डाकघर बचत योजना |
किसने शुरू की | पोस्ट ऑफिस / भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | धन राशि की बचत करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | indiapost.gov.in |
भारतीय डाकघर की नई स्कीम 2022 – Dakghar Bachat Scheme 2022-23
भारतीय पोस्ट ऑफिस में लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई नई स्कीमें चलाई जाती हैं जिससे अलग अलग तरह से लोगो को फायदा पहुचाया जा सकें। आम आदमी इन योजनाओं में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और उचित दर पर ब्याज के साथ एक निश्चित समयावधि के बाद एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में बहुत सारी स्कीम हैं इसलिए डाकघर बचत योजना के बारे में हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएँगे। आइयें नीचे पढ़ते हैं कि Dakghar Bachat Yojana 2022 क्या हैं।
डाकघर बचत योजना क्या हैं – Dakghar Bachat Yojana Kya Hain
एक आम आदमी, मिडिल क्लास व्यक्ति या फिर कोई धनवान सभी चाहते हैं कि उसका पैसा एक सुरक्षित स्थान पर रखा जाए और अच्छी दर पर ब्याज भी प्राप्त किया जा सके। इसलिए डाकघर बचत स्कीम में लोग अपना पैसा जमा करना या इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डाकघर बचत खाता योजना लोगो की बचत करने के लिए हैं और इस में अलग अलग तरह की कई सारी स्कीम चलाई गयी हैं। इस योजना के अंतर्गत पैसा इन्वेस्ट कर अच्छा ब्याज प्राप्त कर कर सकते हैं और आज कल लोग बैंकों पर ज्यादा विश्वास नहीं कर पाते हैं।
कई बार बैंको में धोकेबाजी के किस्से भी सामने आएं हैं और लोगो के पैसे को वापिस नहीं हो पाते हैं, जिससे लोगो को अपने धन का नुकसान उठाना पड़ता हैं। इसलिए डाकघर बचत खाता में आपके पैसे भी सुरक्षित रहेंगे क्योकि डाकघर में जमा पैसों की गांरटी सरकार लेती और आपकी मेहनत की कमाई भी सुरक्षित रहती हैं। इसलिए आप डाकघर बचत योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं।
डाकघर बचत योजना का क्या उद्देश्य हैं – Dakghar Bachat Yojana Uddeshya In Hindi
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के पैसे की बचत हो सके ताकि उन्हें भविष्य में पैसो की जरुरत पढ़ने पर काम आ सके।
- पोस्ट ऑफिस में कई योजना को इस में रखा गया हैं, और लोगो को कर में छूट भी छूट भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से लोगो को आर्थिक रूप में भी सुधार आएगा।
- Post Office Saving Scheme में लोगो को उच्च ब्याज दर भी प्रदान की जाएगी।
- योजना में सभी लोगो के लिए सभी तरह की योजना रखने का प्रयास किया गया हैं।
डाकघर बचत योजना के क्या क्या लाभ हैं – Dakghar Bachat Yojana Labh In Hindi
- डाकघर में निवेश करनें से लोगो की बचत होगी जिससे उनको भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।
- लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- इस योजना में इनकम-टैक्स एक्ट सेक्शन के तहत 80 सी कर छूट का दी जाएगी।
- योजना में 4% से 9% तक की ब्याज दरें रखी गयी हैं।
- आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और यह योजना लम्बे समय तक के लिए रखा गया हैं।
- पोस्ट-ऑफिस के द्वारा बैंक से ज्यादा ब्याज दिया जाता हैं।
- योजना के अंतर्गत सभी गरीव हो या अमीर डाक घर बचत योजना से लाभ उठा सकते हैं।
डाकघर में क्या स्कीम चल रही है ?
यदि आप जानना चाहते हैं कि डाकघर में कौन कौन सी स्कीम या योजनाएं इस समय चल रही हैं तो इसकी जानकारी नीचे दी गई हैं और आप इन योजनाओं का फायदा भी ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस में में भी बैंक की तरह ही खाता खोला जाता हैं, सेविंग अकाउंट में 50 रूपए की न्यूनतम राशि राखी गयी हैं। आप इस राशी का निवेश करने के लिए नई राशि 200 रूपए रखी गयी हैं, इसकी ब्याज दर 4% हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
यह योजना लड़कियों के लिये शुरू की गयी हैं, बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और अच्छे से उनकी शादी हो सके, इसलिए भारतीय गवर्नमेंट ने इस योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के लिये ब्याज दर 7.6 प्रतिशत निर्धारित की गयी हैं। जिसे जून 2021 में घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया हैं। स्कीम में न्यूनतम राशि 1000 रूपए हैं और अधिकतम राशि 1,50,000 रूपए रखी गयी हैं। बता दें कि न्यूनतम राशि को घटाकर 250 रूपये कर दिया गया हैं लेकिन योजना के लिये खाता खुलवाने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि निवेश करना जरूरी हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना
इस योजना के अंतर्गत समय अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गयी हैं, इसकी ब्याज दर 6.8% राखी गयी हैं इसमें पैसे जमा करने की राशि 100 रूपए निर्धारित की गयी हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
इस योजना की समय अवधि लम्बे समय के लिए रखी गयी हैं, इसका लगभग 15 वर्ष का समय हैं। ब्याज दर 7.1 प्रतिशत निर्धारित की गयी गयी हैं और इसकी न्यूनतम राशि 500 रूपये व अधिकतम राशि 1,50,000 रुपये रखी गयी हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग
स्कीम इस योजना को 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो के लिए हैं, इस योजना में 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गयी हैं और योजना में अधिकतम राशि 15,00,000 रूपये निर्धारित की गयी हैं।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट
इस योजना के अंतर्गत मासिक निवेश की न्यूनतम राशि 100 रूपये रखी गयी हैं और इस योजना में अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गयी हैं। इस योजना में ब्याज दर 5.8% रखी गई हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
इस योजना की समय अवधि 5 साल तय की गयी हैं, योजना के अंतर्गत आप इस योजना में कम से कम 1000 रु से खाता खोल सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट 9,00,000 निर्धारित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत ब्याज दर 6.6 प्रतिशत निर्धारित की गयी हैं। इस स्कीम पर नॉमिनेशन को यह सुविधा भी दी गयी हैं की एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता हैं।
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट
इस योजना के अंतर्गत खाता 4 परिपक्वता अवधि के लिए खोला जाता हैं और खाते की ब्याज दर अलग अलग होती हैं। खाते में 1000 रु होना चाहिए और इसका लाभांश 3 व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा सकता हैं।
किसान विकास पत्र इस योजना
जैसा कि नाम से ही स्पस्ट हैं कि इस योजना में खाता किसानो के लिए खोला जाता हैं। इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम राशि 1000 रुपए है और अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गयी हैं। इस योजना की ब्याज दर 6.9 प्रतिशत तय की गई हैं। समयावधि की बात करें तो इस योजना की समय अवधि 9 साल 4 महीने रखी गयी हैं।
डाकघर बचत योजना दस्तावेज – Dakghar Bachat Yojana Documents Required
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्थाई निवासी
- निवास का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
डाकघर बचत योजना आवेदन कैसे करें (ऑफलाइन या ऑनलाइन) – Dakghar Bachat Yojana Registration Kaise Karen
इस योजना के लिए आप ऑफलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कर सकते हैं, पंजीयन से सम्बंधित पूरी जानकारी नीचे क्रमशः दी गई हैं।
- डाकघर सेविंग स्कीम में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- जिस योजना में आप आवेदन करना चाहते हैं, उस योजना का एप्लीकेशन फार्म को प्राप्त करें और उसमे पूछी गई समस्त जानकारी सही सही भरें।
- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे – नाम, पता, फोन नंबर, आधार नंबर आदि भरना होगा।
- इसके साथ ही आवेदन में पूछे गए दस्तावेज आपको फॉर्म के साथ लगाना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार अच्छे से चेक कर लें, जिससे किसी तरह त्रुटी रहने की सम्भावना समाप्त हो जाएं।
- अंत में आप फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर दे।
- इस तरह आप आवेदन करके डाकघर बचत खाता योजना का लाभ उठा सकते हैं।
3 thoughts on “डाकघर बचत योजना में इन्वेस्ट कैसे करें, क्या हैं डाकघर बचत योजना : Dakghar Bachat Yojana 2022-23 की जानकारी”
Comments are closed.