Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan In Hindi: घर घर औषधि योजना राजस्थान क्या हैं

राजस्थान घर घर औषधि योजना 2022 के बारे में जानकारी इन हिंदी, राजस्थान के औषधीय पौधे से युक्त मुख्यमंत्री घर घर औषधि योजना का लाभ, फायदे व विशेषताएं । GGAY – Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan 2021/ 2022:

Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana In Hindi: घर घर औषधि योजना को राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा हैं, इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को औषधि पौधे वितरित किए जायेंगे। राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत Ghar Ghar Aushadhi Yojana का संचालन किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें राजस्थान घर घर औषधि योजना को जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह (5 जुलाई) से वन महोत्सव के अवसर पर 5 वर्षो के लिए शुरू किया गया हैं। घर घर औषधि स्कीम के माध्यम से सभी परिवारों को जड़ी बूटी से सुसज्जित 4 पौधे तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा आदि वन विभाग से फ्री (मुफ्त) उपलब्ध कराए जाएंगे।

यदि आप घर-घर औषधीय योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। इस पोस्ट में हमने योजना से मिलने वाले लाभ, इसकी विशेषताएं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं।

Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan 2022 – Overview

विभागराजस्थान वन विभाग
योजना का नामघर घर औषधि योजना
लाभार्थी  राज्य के समस्त नागरिक
राज्य  राजस्थान
लाभऔषधीय पौधों का वितरण      
आधिकारिक वेबसाइटforest.rajasthan.gov.in

Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan

इस योजना के माध्यम से औषधि पोधों को घर घर तक पहुचाया जाएगा, जिससे राजस्थान के प्रत्येक घर में इन गुणकारी पौधों की मौजूदगी रहें। ये पौधे राजस्थान वन विभाग की पौधशालाओं के माध्यम से वितरित किए जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा GHAR GHAR AUSHADHI YOJANA RAJASTHAN के माध्यम से 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार परिवारों को यह गुणकारी पौधें निशुल्क (फ्री) मुहैया कराए जायेंगे। जैसे कि आपको जानकर खुशी होगी की सभी परिवारों को पहली बार में 8 पौधे प्रदान किए जायेंगे, इस तरह से 5 साल में कुल मिलकर 24 पौधे प्रत्येक परिवार को प्राप्त होंगे।

घर घर औषधि योजना राजस्थान क्या हैं

यह स्कीम राज्य सरकार की एक शानदार पहल हैं जोकि लोगो तक औषधि युक्त पौधे पहुचाने के लिए शुरू की गई हैं, लम्बे समय से चल रही कोरोना महामारी के दौरान ऐसे पौधे यदि आपके घर या फिर नजदीकी स्थान पर प्राप्त हो जाते हैं तो आप इसका फायदा ले सकते हैं। यह पौधे मुफ्त होने के साथ साथ आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हैं। आपके स्वास्थ को सही रखने में इसकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका भी देखी जा सकेगी। इस योजना के माध्यम से लोगो को इन पौधों को अपने घर में लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा हैं।

Ghar Ghar Aushadhi Scheme Rajasthan

इस स्कीम को राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत द्वारा सुरु किया गया है, बता दें कि योजना को सुरु करने की घोषणा 18 अप्रैल 2021 की गयी थी। लेकिन योजना का शुभारम्भ 5 जुलाई 2021 को  किया गया। Ghar Ghar Aushadhi Yojana के माध्यम से सरकार द्वारा घर घर औषधीय पौधों को वाटा जायेगा। तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेध जैसे औषधीय पौधों को नर्सरी में तैयार किया गया है। महामारी के चलते इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों के स्वास्थ सुविधा के हितो को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया हैं। लोगो के स्वास्थ को शुरक्षित रखने में मुख्यमंत्री औषधि योजना के महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

घर घर औषधि योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या हैं       

  • औषधि पौधे हर घर में लगाए जाएं।
  • महामारी के दौरान इन औषधि पौधों का उपयोग करके अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके।
  • प्रत्येक घर परिवार तक इन औषधि पौधों को पहुचाना इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है।
  • इन पौधों का उपयोग करके इम्युनिटी क्षमता एवं स्वास्थ्य रक्षण संबंधित क्षमता बढ़ाना हैं।
  • इसी के साथ राजस्थान के नागरिकों को वृक्षा-रोपण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा हैं।

घर-घर औषधि योजना के क्या लाभ हैं

  • इस योजना का लाभ हर घर के नागरिको को दिया जायेगा।
  • घर-घर या औषधि पोधो को पुहचा जायेगा जिससे जिससे सभी नागरिक इस योजना का उठा सकते है।
  • इन पोधो को हर घर तक, नगर पालिका, नगर निगम,  जिलों में पंचायत तहसील समेत अन्य विभागों के द्वारा पुहचा जायेगा।
  • औषधि पोधो हर घर में लगाए जायेगे तो लोगो की रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।
  • नागरिक इन औषधि पौधे का उपयोग अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करे और अपने शरीर को स्वास्थ्य रखे।  
  • इन पोधो का उपयोग करके कई वीमारी से बचा जा सकता है।
  • इन पोधो का उपयोग करके इस महामारी के समय में आप निरोग रहा सकते है।

घर-घर औषधि योजना के कार्य बताइए

  • इस योजन को सुरु के लिए सरकार ने राजस्थान वन विभाग द्वारा एक समिति का गठन की मदद ली है।
  • इस योजना में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय पर मदन ली है।
  • घर-घर औषधि योजना का वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी ]
  • इस योजना के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों के घर घर जाकर इस योजना के बारे में समझया और लोगो को बीमारिया से बचने के उपाय बतायेगे।
  • इस योजना के माध्यम से लोगो को कई बीमारी से बचाया जा सकता है।
  • औषधि पोधो को लोग हर घर में लगाने के लिए निवेदन करेंगे।
  • राज्य के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते है जिससे लोग स्वास्थ्य रहे।

रेल कौशल विकास योजना

Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi योजना का लक्ष्य क्या हैं

  • इस योजना का लक्ष्य है की सभी नागरिक योजना का लाभ ले जिससे कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से निजाद पाया जा सके।
  • यह योजना 5 वर्षो के लिए शुरू की गई हैं।
  • इस समयावधि के दौरान 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार परिवारों को निशुल्क पौधे मुहैया कराए जायेंगे।
  • पहले और दूसरे वर्ष के दौरान राज्य के 50% परिवारों को पौधे दिए जायेंगे।
  • वर्ष 2023-24 में शेष 50% लोगों को पौधे दिया जायेगे।
  • इस तरह इन पोधो को 100% लोगो तक पहुँचाया जायेगा।
  • फिर दुबारा 2024-2025 व 2025-2026 में लोगो को 50-50% परिवारों को पोधे बांटे जायेंगे।

घर-घर औषधी योजना पौधे वितरण का कार्यक्रम शुरू

  • इस  अंतर्गत पोधो को 2021-22 में राज्य में वन महोत्सव जुलाई के महीने से सुरु किया जायेगा।
  • पौधे वितरण जुलाई के महीने में पहले चरण में किया जायेगा।
  • इन पोधो को तहसीलें एवं शहरी व गावो के निकायों का हर घर में जाकर दिया जायेगा।
  • इस के बाद और पौध को तैयार किया जायेगा ताकि आगे बांटा जा सके।
  • दूसरे चरण मैं पौधे लगभग अक्टूबर-नवंबर के महीने तक बांटे जायेंगे।
  • इस तरह पोधो को पहले उगाया जाएगा और समय समय पर बांटा जायेगा।
  • सरकार के द्वारा इन पोधो को हर घर तक तक पहुँचाया जायेगा।
  • राजस्थान राज्य के सभी घर परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा।

घर-घर औषधि योजना Pdf Download

राजस्थान घर घर औषधि योजना की पीडीऍफ़ तलास कर रहे व्यक्ति यहा दी गई लिंक के मध्य से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है और योजना के बारे में ओर अधिक विस्तार से जान सकते हैं।

घर-घर औषधि योजना कब शुरू हुई

राजस्थान घर घर औषधि योजना को जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह (5 जुलाई) से वन महोत्सव के अवसर पर शुरू की गई हैं।

राजस्थान घर घर औषधि स्कीम 2021 में थीम क्या थी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही औषधि योजना की थीम वर्ष 2021 में “घर घर औषधि” थी।

घर घर औषधि योजना में कौन कौन से पौधे वितरित किए जा रहे हैं?

तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध आदि 4 प्रकार के पौधे वितरित किये जा रहे हैं।

घर-घर औषधि योजना किस राज्य की पहल है?

राजस्थान राज्य की शानदार पहल के रूप में जाना जाता हैं घर घर औषधि योजना” को।

OFFICIAL WEBSITE