जल जीवन मिशन योजना क्या हैं, ऑनलाइन आवेदन (ग्रामीण) – Jal Jeevan Mission Yojana (Rural)

जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Yojana) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा के शुरू की गयी हैं, बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना आरम्भ 15 अगस्त 2019 को किया गया था। जल जीवन मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्रो में नल कनेक्शन के लिये शुरू की गयी हैं क्योंकि आज भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पानी का कोई कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पानी के कारण परेशानी उठानी पड़ती हैं और उनको बाहर पानी लेने जाना पढ़ता हैं। उन्हें बाहर कुए नल झीलों आदि दूर स्थानों से पानी लेकर आना पड़ता हैं। यदि आप भी जल जीवन मिशन योजना के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत अवश्य पढ़े।

Jal Jeevan Mission Yojana

केंद्र सरकार ने इन्ही समस्यों से निपटने के लिए जल जीवन मिशन स्कीम का आगाज किया हैं। महिलाएं दूर दराज स्थानों से पानी भरकर लाती हैं जिसके कारण वह थक जाती या फिर बीमार भी हो जाती हैं, गाँव की इन्ही सभी समस्यायों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार के साथ मिलकर पानी की समस्यां को दूर करने के लिए Jal Jeevan Mission  Scheme को शुरू किया हैं।  

जल जीवन मिशन योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के माध्यम सभी गावो में जहाँ नल नहीं हैं बहा पानी के लिये नल कनेक्शन किया जाएगा और जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से 18।33 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के घरो में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं और आगे भी की जा रही हैं। घरो में पानी प्रदान करने के लिए घरों में नल कनेक्शन लगाये जाएंगे।

Jal Jewan Mission Scheme

जल कनेक्शन के लिये सरकार ने इस योजना के लिये बजट निर्धारित किया हैं और योजना के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा अलग अलग वजट निर्धारित किया हैं। दोनों इस योजना में अपना योगदान प्रदान करेंगे।  इस योजना के माध्यम सभी इलाकों में पानी को पाइप लाइन के माध्यम घर-घर पुहचाया जायेगा। जिससे लोगो को घर पर ही पानी की सुविधा प्राप्त को सके।

जल जीवन योजना कब शुरू हुई थी

Jal Jeevan Mission Yojana की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी। इस योजना को 15 अगस्त 2019 को केंद्र और राज्य सरकार की सहायता से शुरू किया गया था। सरकार के द्वारा यह योजना से ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए शुरू की गयी हैं और इस योजना के माध्यम से गावो के लोगो को घर-घर नल कनेक्शन करके पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य

  • जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से सभी ग्रमीण क्षेत्र में पानी के लिये नल कनेकशन किये जायेंगे।
  • केंद्र सरकार के द्वारा गाँव के नागरिको को पानी उपलब्ध किया जा सके।
  • इस योजना के माध्यम से गावो को लोगो को अपने घर पर ही पानी की सुविधा प्राप्त होगी।
  • इस मिशन के अंतर्गत गावो की जनता को ताजा एवं स्वच्छ जल की सुविधा प्राप्त होगी।
  • Pm Jal Jeevan Mission Scheme ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पानी के साथ-साथ नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • इस योजना के माध्यम से लोगो के जीवन में आर्थिक स्तर में भी सुधार आएगा।

जल जीवन मिशन योजना का लाभ – Jal Jeevan Mission Yojana Ka Labh

  • जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से Jal Jeevan Mission – JJM के द्वारा महिलाओं के जीवन में भी सुधार आएगा।
  • महिलाएं एवं बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत घर पर ही पानी की सुविधा प्राप्त होगी जिससे उनको पानी लेने दूर नहीं जाना पढ़ेगा। 
  • नागरिको को घर पर ही पानी उपलब्ध होगा तो उनकी पानी की समस्या ख़त्म हो जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओ को सबसे अधिक लाभ प्राप्त होगा उन्हें पानी लाने के लिए परेशानी नहीं होगी।
  • Jal Jeevan Mission Scheme ग्रामीण जल जीवन मिशन के मध्यम से गाँवों में पेयजल के स्रोत के साधन भी बढ़ेंगे।

जननी सुरक्षा योजना

ग्रामीण जल जीवन योजना का बजट

क्र संख्यावित्तीय वर्षयोजना में केंद्र सरकार की सहभागिताराज्य सरकार की सहभागिताकुल बजट की राशि
12019-2020 करोड़ 798 लाख रूपए15 करोड़ 202 लाख36 करोड़ रूपए
22020-2134 करोड़ 753 लाख25 करोड़ 247 लाख60 करोड़ रूपए
32021-2258,करोड़ 011 लाख रूपए41,करोड़ 989 लाख100 करोड़ रूपए
42022-2348,करोड़ 708 लाख रूपए35,करोड़ 292 लाख84,हजार करोड़ रूपए
52023-2446,करोड़ 382 लाख रूपए33,करोड़ 618 लाख80,000
6टोटल राशि2,08,6521,51,3483,60,000

जल योजना के लाभान्वित राज्यों की प्रतिशतता की सूची

राज्यलाभान्वित ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिशतता
तेलंगाना69.56 प्रतिशत
बिहार54.38 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश19.99 प्रतिशत
असम3.39 प्रतिशत
केरल1.78 प्रतिशत
झारखंड3.36 प्रतिशत
गोवा24.3 प्रतिशत
महाराष्ट्र15.4 प्रतिशत
उत्तराखंड14.97 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर14.94 प्रतिशत
कर्नाटक1.40 प्रतिशत
लद्दाख2.25 प्रतिशत
राजस्थान3.69 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल1.44 प्रतिशत
हरियाणा21.12 प्रतिशत
मिजोरम23.19 प्रतिशत
मणिपुर20.78 प्रतिशत

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना

जल जीवन मिशन योजना आवश्यक दस्तावेज – Jal Jeevan Mission Yojana Document

  • Jal Jeevan Mission योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता ग्रामीण इलाके का हो।
  • राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं।
  • जल जीवन मिशन स्कीम के अंतर्गत आवेदन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिक ही कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट

जल जीवन मिशन योजना ऑनलाइन आवेदन – Jal Jeevan Mission Yojana Online Apply

  • जल जीवन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज आएगा।
  • जल जीवन योजना में आपको Registration online पर क्लिक करे।
  • आपको सामने 6 विकल्प आएंगे।
  • आपको 4 विकल्प Submit Your Second Appeal पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा।
  • इसके बाद समिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह आप जल जीवन योजना में आवेदन कर सकते हैं।

OFFICIAL WEBSITE