यूपी कन्या सुमंगला योजना क्या हैं, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दस्तावेज व पात्रता : Kanya Sumangla Yojana 2022

Short Briefs: UP Kanya Sumangla Yojana 2022 Online Registration कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा, सुमंगला योजना लिस्ट 2022, कन्या सुमंगला योजना में अपना नाम कैसे देखें और कन्या सुमंगला योजना Online Apply कैसे करें:

Kanya Sumangla Yojana In Hindi : कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गयी है, जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा कई योजनाओं को चलाया जा रहा हैं, जोकि लड़कियों के लिए शुरू की गयी है. इन योजनाओं का फायदा कन्याओं को मिलेगा और इसकी वजह से अब उनके परिवार वाले या समाज उनको बोझ नही समझेंगे।कन्याओं के भविष्य को उज्जवल वनाने की दिशा में सरकार ने हर संभव प्रयाश किया हैं और इसी दिशा में अब कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ होने जा रहा हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्या सुमंगला योजना 2022 के माध्यम से लड़कियों को 5000 रूपये की कुल आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी और यह राशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी. राज्य की ऐसी समस्त कन्याएं कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठा सकती है जिनके परिवार की सालाना आय अधिकतम 3 लाख या उससे कम हैं.

यदि आप भी UP KANYA SUMANGLA YOJANA के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख अंत तक अवश्य पढ़े.

Kanya Sumangla Yojana 2022

UP Kanya Sumangla Yojana यह योजना की सुरबत उत्तर प्रदेश की  सरकार के द्वारा सुरु की गयी है , इस योजना का उदेश है यह योजना बालिकाओ के लिया सुरु की गयी है समाज या परिवार वाले  बेटियों को बोझ न समझे और उनको भी पढ़ने दे और आगे बढ़ने दे उन लिया सरकार के द्वारा भी लाभ प्रदान किया जा रहा है जिससे उनको कोई परेशानी न हो ,इस योजना के  माध्यम से लड़कीओ को 15000   की राशि प्रदान की जाएगी , यह राशि 6 सामान किस्तों में दी जाएगी , इस योजना के बालिकाओ को लाभ प्राप्त होगा , Kanya Sumangla Yojana के माध्यम से लड़कीओ को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा।

कन्या सुमंगला योजना के उदेश्य

  • कन्या सुमंगला योजना के उद्देश्य है बालिका को वोझा न समझा जाये।
  • सरकार का उदेश्य है की वालिका को भी आगे बढ़ने का अवसर मिले वो भी पढाई करे और आगे बढे।
  • परिबार व समझ उनको बोझ न समझे सरकार हर सम्भब प्रयास कर रही है
  • सरकार के द्वारा कन्याको को 15000 रु की राशि प्रदान की जाएगी जिससे लड़किया अपना खर्च खुद उठा सकती है।
  • कन्याओ को यह राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी।
  • जो 2 लड़किया है वो इस योजना की पत्रा होगी या फिर जिन लड़कीओ को गोद लिया गया हो।.

कन्या सुमंगला योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से बलिको को आगे पढाई और आर्थिक मदद की सहयत प्रदान  की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ वो ही बालिकाओ प्राप्त कर सकती है उनको परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख या उससे काम हो।
  • कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जो 2 वालिका हो या फिर वो जिनको गोद लिया गया हो।
  • कन्या सुमंगला योजना के लाभ वो वालिका भी ले सकती है जो 2 या 2 से अधिक  पर एक ही परिवार की हो।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिया ऑनलाइन आवेदन फ्रॉम भरना पड़ेगा।

कन्या सुमंगला योजना के पात्रता

  • कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिया उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए तभी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन करने के लिया परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या उससे काम होनी चाहिए।
  • एक ही परिवार की वेटिया 2 या 3 होनी चाहिए तभी इस योजना में आवेदन कर सकती है।
  • और इस योजना का एक परिवार की 4 लड़कीओ से अधिक हो इस योजना का लाभ नहीं  पायेगी।
  •  और जो जुड़वा बेटियां है वो भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • जिस बच्चियों को गोद लिया है वो वे इस योजन के लिया पात्र माना जायेगा।

कन्या सुमंगला योजना के दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

कन्या सुमंगला योजना की 6 किस्तों में वाट गया है

प्रथम क़िस्त

उत्तर प्रदेश कि सारकार के दुआर जिन लडकियो का जन्म  जन्म 1 अप्रैल 2019 में हुआ है या उसके बाद हुआ है उनको सरकार के दुआर 2000 रु दिया जायेगे।

दूसरी क़िस्त

जिन लडकियो का  1 वर्ष के अंदर टीकाकरण हुआ हो उनको सारकार के दुआर 1000 रु दिया जायेगे।

तीसरी क़िस्त

इस  में लड़कीओ को जो वो स्कूल में कक्षा  1 में प्रवेश करेगी तव उनको सरकार के द्वारा  2000 रु दिया जायेगे।

चौथी क़िस्त

जब वो स्कूल में कक्षा 6 में आएगी तब सरकार के द्वारा उनको 2000 रु दिया जाएगी।

पांचवी क़िस्त

जब लड़की कक्षा 9 में प्रवेश करेगी जब सरकार के द्वारा उनको 3000 रु दिया जायेगे।

छठी क़िस्त

जब लड़किया कक्षा 12 पास होने के बाद कॉलेज में प्रवेश करेगी तब उनको सरकार के द्वारा 5000 रु दिया जायेगे

कन्या सुमंगला योजना के ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको कन्या सुमंगला योजना की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर सामने आगयेगा।
  • उस पर आपको सिटिज़न सर्विस प्रोटाल का ऑप्सटिव दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने नेक्स्ट पेज आएगा।
  • उस पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • लेकिन पहले जो निर्देश दिया है उनको अच्छे से पड़ना होगा फिर क्लिक करना होगा उसके बाद आपसे पूछी गयी
  • जानकर जैसे नाम पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरना होगा उसके बाद  OTP डालकर सत्यापित करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका आपको यूज़र आईडी बन जायेगा।
  • फिर आपको mksy protal को लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद  यूज़र आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा उनके बाद आपको  कन्या पंजीकरण फॉर्म मिल जाये।
  • उस फ्रॉम में आपकी बेटी के बारे में  पूछी गयी जानकारी भरना होगा
  • और जो भी डॉउमेंट है वो उस उपलोड करना होगा।
  • फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


Up Mukhyamantri Bal Seva Yojana

कन्या सुमंगला योजना के ऑफलाइन आवेदन

  • कन्या सुमंगला योजना में जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर प् रहे है वो  ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है।
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिया सबसे पहले आपको अपने पास के कार्यालय में जाना होगा।
  • बहा से आपको फॉर्म लेना होगा उसके बाद जो फ्रॉम में पूछी गयी जानकारी है।
  • नाम पता मोबाइल नंबर आधारकार्ड आदि वो जानकारी भरना होगा।
  • उसके बाद आपको उसमे दस्ताबेज लगाना होगा
  • उसके बाद विकास खंड अधिकारी, एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • आपकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डीपीओ को भेज दी जाएगी उसके बाद आपकी फ्रॉम की जानकारी ऑनलाइन फीड कर दी जाएगी।
  • इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

OFFICIAL WEBSITE