MP Ladli Laxmi Yojana 2022 (LLY): एमपी लाडली लक्ष्मी योजना क्या हैं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता इन हिंदी

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2022 इन हिंदी, एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, सर्टिफिकेट डाउनलोड व किस्त की जानकारी, MP Ladli Laxmi Yojana/ Scheme (LLY) Online Registration:

Ladli Laxmi Yojana MP In Hindi: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक योजना की शुरुआत की गई हैं, जिसे हम लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम से जानते हैं। MP Ladli Laxmi Yojana समाज में बालिकाओं के प्रति हो रहे पक्षपात, नकारात्मक सोच को समाप्त करने के साथ साथ बालिकाओं के शैक्षिणिक स्तर को अच्छा करने व लिंगानुपात में सुधार लाने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम हैं। मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से एमपी सरकार लड़कियों को समाज में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही हैं और इसके लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही हैं। यदि आप मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरी अवश्य पढ़े।

MP Ladli Laxmi Yojana 2022 – Overview

योजना का नामलाडली लक्ष्मी योजना
राज्यमध्य प्रदेश (एमपी)
लाभार्थी  राज्य की बालिकाएं
शुभारम्भ01/04/2007
ऑफिसियल वेबसाइटladlilaxmi.mp.gov.in

MP Ladli Laxmi Yojana 2022

जैसा कि आप जानते हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना (MP LLY) का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार ने मान्यनीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में किया हैं। यह योजना लड़कियों के लिए शुरू की गयी है, सरकार के द्वारा बालिकाओ के जन्म के बाद से ही समय समय पर क़िस्त के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनका पालन-पोषण व उचित शिक्षा हो सके। सरकार के इस निर्णय से बालिकाओं के भविष्य की मजबूत आधारशिला रखी गई हैं। अच्छी शिक्षा ग्रहण करके बालिकाएं भी आत्म निर्भर बन सकेगी।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी स्कीम के माध्यम से लड़कियों की बाल हत्या पर रोक लगाई जा सकती हैं जिससे लिंगानुपात में सुधार देखने को मिल सकता हैं। राज्य की समस्त पात्र लड़कियां इस योजना का लाभ / फायदा ले सकती हैं।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या हैं

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार की देख रेख में कार्यान्वित किया जा रहा है या संचालित किया जा रहा हैं। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा हैं – बालिकाओं के जन्म से लेकर जब तक वह 18 वर्ष की नहीं हो जाती या उनकी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक सरकार उनके लिए मदद करेगी।

ऐसी लड़कियां जो गरीबी रेखा से नीचे आती हैं और पैसों के आभाव में अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाती हैं, अब वह लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकती है और अपनी पढाई पूरी कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए लड़की के माता पिता को बालिका के जन्म के समय ऑनलाइन / ऑफलाइन पंजीकरण कराना होगा।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना की क़िस्त कब आएगी – MP Ladli Laxmi Yojana Ki Kist Kab Aayegi

किस्त के बारे में जानने की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ सकते हैं और मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी स्कीम की किस्त के बारे में अच्छे से जान सकते हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पहली किश्त कब आएगी

  • एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5 वर्षो तक छह-छह हजार जमा किए जायेंगे। इस तरह से पांच वर्षों पूर्ण होने तक 30,000 रूपए की लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा हो जाएगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की दूसरी किश्त कब तक आएगी

  • यदि आप दूसरी किस्त के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि जब बालिका कक्षा-6 में प्रवेश करेगी तब 2000 रुपये की वित्तीय सहायता सम्बंधित बैंक खाते में प्राप्त हो जायेगी।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना की तीसरी किश्त कब आती हैं

  • अब हम बात करने जा रहे तीसरी किस्त के बारे में जोकि कन्या के कक्षा-9 में प्रवेश  करने के उपरांत 4000 रूपए के रूप में प्रदान की जाएगी।

चौथी किश्त LADLI LAXMI SCHEME MP

  • बालिका के कक्षा-11 में प्रवेश करने के दौरान 6000 रूपए के रूप चौथी किस्त मुहैया कराई जाती हैं।

Ladli Laxmi Yojana Fifth Installment

  • योजना के माध्यम से पांचवी किस्त 6000 रूपए के रूप में प्राप्त होगी जोकि कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।

Ladli Laxmi Yojana Scheme Sixth Installment कब आएगी

  • छटवी व अंतिम किस्त के रूप में 1,00,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। लेकिन इस समय तक बालिका की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और कन्या अविवाहित होना चाहिए।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना कब शुरू हुई

राज्य की बालिकाओं के भविष्य की उज्जवल नीव रखने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से की गई थी।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्या क्या लाभ हैं – Ladli Laxmi Yojna Ke Labh

  • बालिकाएं अपनी पढाई पूरी कर सकती हैं जिससे के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
  • अलग अलग किस्तों के माध्यम से लाभार्थी को 1,18,000 रूपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।
  • इस राशी को उपयोग बालिका के विवाह के लिए भी किया जा सकता हैं।
  • जैसे कि आप जानते कि लिंगानुपात (महिलाओं और पुरुषों के लिंगानुपात) के बिगड़ते हालत को भी इस योजना के माध्यम से सुधारा जा सकता हैं।
  • इस योजना का लाभ राज्य की गरीब बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • अनाथ बालिका को गोद लेने की स्थिति में भी इस योजना का फायदा लिया जा सकता हैं वशर्त गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

लाडली लक्ष्मी योजना की पात्रता – LLY Eligibility

  • आवेदनकर्ता राज्य का मूल निवासी होना चाहिए तभी वह आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा।
  • योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति ले सकते हैं जोकि गरीबी रेखा (BPL Card धारक ) में आते हैं।
  • योजना की अतिम क़िस्त मिलने तक बालिका का विवाह न हुआ हो।
  • आवेदिका के माता पिता आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

एमपी विकलांग पेंशन योजना

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना दस्तावेज – Ladli Laxmi Yojana Documents Required

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकॉउंट पासबुक
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन कैसे करें – Mp Ladli Laxmi Yojana Online Registration

  • इस स्कीम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेंगे आपके सामने HOME PAGE खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको आवेदन पत्र का विकल्प दिखाई देगा, अगला पेज खोलने के लिए आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने जनसामान्य का ऑप्शन आ जाएगा।
  • क्लिक करने के साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरें और सेव करें।
  • आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमुख फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें पूछी गई जानकारी भरें।
  • समस्त जानकारी भरने के बाद SUBMIT ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अंत में आपको पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आप आपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

OFFICIAL WEBSITE