राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 व CM Rajshree Yojana / Scheme Online Apply
Rajshree Yojana In Hindi : मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिकाओं के समग्र विकास के लिए शुरू की गई हैं, बालिकाओं के प्रति समाज मे सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ साथ स्वास्थ तथा शिक्षा मे सुधार के लिए राजश्री योजना लागू की गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजश्री स्कीम को मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना के स्थान पर लागू किया गया हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अनुसार राजश्री योजना में 6 किस्तों में योजना का प्रावधान किया गया हैं। Rajshree Yojana के माध्यम से पात्र बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
1 जून 2016 या इसके बाद जन्मी बालिकाओं को Mukhyamantri Rajshree Yojana के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। Rajasthan Rajshree Scheme के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मदद से बालिकाओं के स्वास्थ और शैक्षिणिक स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। यदि आप राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख पूरा अवश्य पढ़े।
Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan 2022
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी बालिकाएं के माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि के रूप में कुल मिलाकर 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि समय समय पर अलग अलग किस्त के रूप में प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री राजश्री योजना में राज्य के राजकीय एवम स्वास्थ चिकित्सा तथा परिवार कल्याण विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु निजी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाएं के माता पिता को दी जाएगी।
राजश्री योजना कब शुरू हुई
राजस्थान में 1 जून 2016 से राज श्री योजना की शुरुआत की गई हैं, बता दें कि यह योजना राज्य की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई हैं
राजस्थान राजश्री योजना की किस्त कब मिलेगी
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अनुसार पचास हजार रूपए की राशि अलग अलग किस्तों में लाभार्थी को प्रदान की जाएगी। आइये जानते हैं किस तरह से और कब कब आप राजश्री योजना राजस्थान की पूरी किस्त ले सकते हैं।
- संस्थागत प्रसव के लिए निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिकाएं के माता पिता को 2,500 ररूपये की राशि राजकीय एवं चिकित्सा स्वास्थ विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
- बालिका के एक वर्ष की हो जाने के पश्चात बालिकाएं के नाम से 2,500 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- जब बालिकाएं किसी भी राजकीय विद्यालय मे प्रथम कक्षा मे प्रवेश लेती है, तब बालिका को 4,000 रूपये के रूप मे प्रदान की जाएगी।
- किसी भी राजकीय विद्यालय की कक्षा 6वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर बालिका को यह राशि 5000 रूपये के रूप में राशि प्रदान की जाएगी।
- यदि बालिकाएं 12th (12बी) कक्षा उत्तीर्ण कर लेती है, तब बालिकाएं को 25,000 रूपये के रुप में राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की विशेषताएं
- यदि बालिकाओं के माता पिता के पास प्रथम किस्त को लेते समय आधारकार्ड या भामाशाह कार्ड नही हैं, तब भी वह प्रथम किश्त का लाभ संस्थागत प्रसव के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन दूसरी किश्त का लाभ लेने के पूर्व बालिकाओं के माता पिता को आधार कार्ड अथवा भामाशाह कार्ड की प्रति उपलब्ध कराना आवश्यक है।
- ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके पश्चात हुआ हैं, योजना का लाभ लेने के लिए बालिकाओं के माता पिता के पास आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
- राजश्री योजना का राजस्थान के मूल निवासी को प्रशुताओ को प्रदान किया जाएगा।
- ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना के परिलाब से प्राप्त किया गया हैं।
- बालिका के जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर मुख्य्मंत्री राजश्री योजना का लाभ मूल निवासी छेत्रआधिकार वाले सरकारी अस्पतालों से प्रदान किया जाएगा।
- राजस्थान राज्य के बाहर की प्रसूता को मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ नही मिलेगा।
- बालिकाओं को प्रथम एवम दूसरी किस्त का लाभ सभी संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओं को देय होगा।
- तीसरी अथवा 5वी किश्त का लाभ उसी परिवार को मिलेगा जिस परिवार में बालिकाओं की संख्या दो से अधिक नही होगी।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना दस्तावेज
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- माता बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटो
- बैंक खात
1 thought on “राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज – Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan”
Comments are closed.