SSC MTS Final Result 2021 एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट आज घोषित आसान स्टेप्स से चेक करें नतीजे

 एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट आज घोषित चेक करें @ssc.nic.in

SSC MTS Final Result 2021: नमस्कार दोस्तों आज हम एसएससी परीक्षा आवेदकों के लिए एक बड़ी अपडेट लेकर आये है, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज SSC MTS और हवलदार की 2021 की परीक्षाओ के परिणाम घोषित कर दिए है| साथ ही कट ऑफ और मेरिट सूचि भी जारी कर दी है, सभी उम्मीदवार अपना अंतिम परिणाम और कट ऑफ एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते है|

हम आपको यह बता दे की SSC MTS 2021 की परीक्षा के लिए कई सारे उम्मीदवारों ने आवेदन करे जिस में से कुल 3,910 आवेदक और हवलदार के पदों के लिए 3,584 आवेदक दोनों मिला कर कुल 7,368 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को क्वालिफाइड किया है| एसएससी 6 अप्रैल, 2023 को चयनित उम्मीदवारों के लिए विस्तृत अंक जारी करेगा।

और उम्मीदवार हम आपको बता दे की अंक 20 अप्रैल तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एसएससी एमटीएस 2021 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC MTS Final Result 2021 एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट आज घोषित आसान स्टेप्स से चेक करें नतीजे

Also Read: IAF Agniveer Recruitment 2023 

SSC MTS Final Result 2021 | परिणाम अधिसूचना 

उपरोक्त परीक्षा में एमटीएस के पद के लिए रिक्तियां दो आयु समूहों में प्राप्त हुई हैं, अर्थात् (i) 18 से 25 वर्ष और (ii) 18 से 27 वर्ष। इसलिए, परीक्षा की सूचना के पैरा 18.13 के अनुरूप, दोनों आयु समूहों के लिए राज्य/संघ राज्य क्षेत्र-वार और श्रेणी-वार अलग-अलग कट-ऑफ निर्धारित किए गए हैं।

एसएससी ने आधिकारिक परिणाम नोटिस में कहा, जो उम्मीदवार दोनों आयु-समूहों के लिए पात्र हैं, उन्हें पहले 18-25 वर्ष के आयु-समूह में माना गया है। आयोग ने बताया कि ऐसे मामलों में, जहां एक से अधिक उम्मीदवारों ने पेपर- I में समान कुल अंक प्राप्त किए हैं, टाई को हल करने तक दिए गए क्रम में निम्नलिखित तरीकों को लागू करके टाई का समाधान किया गया है:

  • पेपर 2 में कुल अंक
  • सीबीई के भाग -4 (सामान्य जागरूकता) में अंक।
  • जन्मतिथि यानी उम्र में बड़े उम्मीदवार को वरीयता मिलती है।
  • नामों का वर्णानुक्रम

एसएससी ने कहा, “126 उम्मीदवारों के SSC MTS Final Result 2021 रोके गए हैं।” इसने उम्मीदवारों से एक महीने के भीतर चयन, गैर-चयन या पदों के आवंटन में कोई गड़बड़ी होने पर इसे आयोग के संज्ञान में लाने को कहा। एक महीने के बाद इस तरह के किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

SSC MTS Final Result 2021 | एसएससी एमटीएस अंतिम परिणाम कैसे डाउनलोड करे

SSC MTS Final Result डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा, नीचे दिए गए चरणों द्वारा आप अपना SSC MTS Final Result 2021 डाउनलोड कर सकेंगे ही कट ऑफ, मेरिट सूचि भी देख सीखेंगे:

Step: 1 सबसे पहले आवेदक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए|

Step: 2 फिर होमपेज पर दिए गए रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक और वहा पर SSC MTS परिणाम लिंक पर क्लिक करे|

Step: 3 उसके बाद, उम्मीदवार आप अपना रोल नो. और अपना नाम दर्ज करे|

Step: 4 फिर आपकी स्क्रीन पर SSC MTS Final Result प्रदर्शित हो जायेगा, और अपनी सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर ले|

Step: 5 अंत में, उम्मीदवार अपना SSC MTS अंतिम परिणाम डाउनलोड कर ले और भविष्य के सन्दर्भ के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म में सेव कर ले|

जल्द जारी होंगे SSC GD Constable के परिणाम

हम आपको बता दे की SSC MTS Final Result 2021 के अलावा, अब आयोग जल्द ही जीडी कांस्टेबल परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग अब किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल नतीजों का एलान कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

FAQs 

प्रश्न 1. एसएससी एमटीएस अंतिम परिणाम 2021 कैसे चेक करे?

उत्तर: कैंडिडेट आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है|

प्रश्न 2. एसएससी एमटीएस परीक्षा कितने उम्मीदवारों ने क्वालिफाइड क्या है?

उत्तर: एसएससी एमटीएस परीक्षा कुल 7,368 उम्मीदवारों ने क्वालिफाइड किया है|

प्रश्न 3. SSC MTS डिटेल अंक कब जारी क्या जायेगा?

उत्तर: SSC MTS परिणाम डिटेल अंक 6 अप्रैल को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा|

Read More About SSC MTS & Havaldar 2021 Final Result with Other Sources