Short Briefs: UP EK Must Samadhan Yojana 2022 Registration Process Online & Offline. यूपी एक मुस्त समाधान योजना की जानकरी हिन्दी में पढ़े और यूपी मुख्यमंत्री किसान एक मुश्त समाधान स्कीम आवेदन कैसे करें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए एक योजना शुरू की गई हैं, जिसे हम एक मुस्त समाधान योजना के नाम से जानते हैं। EK MUST SAMADHAN YOJANA UP के ऐसे किसानों के लिए हैं जिन्होंने ऋण लिया हैं लेकिन ऋण का भुगतान समयावधि के अंदर नहीं कर पाए हैं। ऐसे किसानों को उत्तर प्रदेश एक मुश्त समाधान स्कीम के माध्यम से ब्याज दर में छूट दी जाएगी। इस योजना के माध्यम किसानो को 35% से लेकर 100% की छूट प्राप्त हो सकती हैं, लेकिन इसके लिए किसानो को निर्धारित नियमानुसार व समयावधि के अन्दर ऋण का भुगतान करना होगा। यदि यूपी एक मुस्त समाधान योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।
UP EK Must Samadhan Yojana 2022 – Oveview
योजना का नाम | एक मुस्त समाधान योजना |
योजना का शुभारम्भ | यूपी सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | ऋण माफ़ी |
आधिकारिक वेबसाइट | upsgvb.in |
EK Must Samadhan Yojana UP क्या हैं
योगी सरकार के द्वारा EK Must Samadhan Yojana का शुभारम्भ किया गया हैं। इस योजना से किसानो के ऋण माफ़ी में सुविधा होगी और राज्य के किसानों को ऋण के बोझ से कम किया जायेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि कई ऐसे किसान हैं जो ऋण तो ले लेते हैं लेकिन ब्याज के चलते उस ऋण को चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं। इसलिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया हैं, जिससे किसान समय पर ऋण का भुगतान कर सके और इसके लिए निर्धारित दर पर ब्याज में छूट दी जाएगी। यूपी किसान एक मुस्त समाधान योजना का फायदा राज्य के समस्त पात्र किसान ले सकते हैं, अब आसानी से अपने ऋण को चुका सकते हैं।
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना उद्देश्य
- किसानो को ऋण चुकाने में सहायता प्रदान करना।
- किसानो को ऋण पर छुट दी जा रही है, जिससे वह ऋण समय पर चुका सके।
- इस योजना का उद्देश्य किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना भी हैं।
- यदि किसान समय पर अपना ऋण भुगतान कर देंगे और आगे अपना जीवन अच्छे से निर्भर कर सकेंगे।
- इस योजना में सरकार किसानो को 35%-100% तक कर्ज माफ़ किया जायेगा।
- किसान अपना कर्ज आसानी से लौटा सके इसलिए इस योजना को शुरू किया गया हैं।
यूपी किसान एकमुश्त समाधान योजना के लाभ क्या हैं
- एकमुश्त समाधान योजना से किसानो को लाभ प्राप्त होगा।
- किसान एक मुस्त समाधान योजना के माध्यम से किसानो को कर्ज चुकाने में सहायता मिलेगी।
- किसानो को छुट 35 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी।
- राज्य किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेंगे।
एकमुश्त समाधान योजना की तीन श्रेणियां
पहली श्रेणी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक मुस्त समाधान योजना की पहली श्रेणी में उन किसानो को रखा गया है, जिन किसानों ने 31 मार्च 1997 से पहले कर्ज लिया और वह अभी तक चुकाने में असमर्थ है। ऐसे किसानों के कर्ज का पूरा ब्याज सरकार द्वारा माफ़ कर दिया जाएगा।
दूसरी श्रेणी
अब बारी दूसरी श्रेणी में रखे गए किसानों की हैं, इस श्रेणी में उन किसानो को रखा गया है जिन्होंने 1997 से लेकर 31 मार्च 2007 तक कर्ज लिया था लेकिन अभी तक चुका नहीं सके हैं। ऐसे किसानों को उनके बचे हुए (शेष राशि) मूलधन पर छूट दी जाएगी।
तीसरी श्रेणी
तीसरी श्रेणी के अंतर्गत उन किसानो को रखा गया है, जिन्होंने 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 तक कर्ज लिया है। इस केटेगरी के किसानों को तीन तरीके से छूट दी जाएगी।
- पहली कर्जदार किसानो से मूलधन कि वसूली की जाएगी।
- योजना शुरू की तिथि से 31 जुलाई 2018 तक खाता बंद करने की स्थिति में 50% छूट दी जाएगी।
- एक अगस्त 2018 से 31 अक्टूबर 2018 के बीच के किसानो के लिए पर ब्याज दर में 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना आवेदन कैसे करें
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना की पात्रता क्या हैं
UP EK MUST SAMADHAN YOJANA में आवेदन करने से पहले आवेदक के पास नीचे दी गई पात्रता होना अनिवार्य हैं। यदि आपके पास यह पात्रता हैं तो आप UTTAR PRADESH EK MUST SAMADHAN SCHEME 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यह योजना किसानों के लिए शुरू की गई हैं।
- यूपी का किसान इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा।
- आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- योजना में आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज अनिवार्य हैं।
- किसान के पास गरीव रेखा का कार्ड होना चाहिए।
- यह योजना उन्ही किसानो के लिए हैं जो कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं उन्ही को छूट दी जाएगी।
- ऐसे किसान जो 31 जुलाई तक अपना कर्ज चूका देंगे, उन्हें इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
एकमुश्त समाधान योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए
- लोन के कागजात
- मोबाइल नंबर
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- जमीन के कागजात
- आधार कार्ड
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना आवेदन (ऑफलाइन) कैसे करें
- इस योजना में आवेदन करने के लिया सबसे पहले आपको ग्राम विकास बैंक की शाखा से आवेदन लेना होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको 200 रु देना होगा, उसके बाद आवेदन में पूछी गयी जानकारी है जैसे – नाम, पता आदि भरना होगा।
- जो भी आवश्यक दस्तावेज है, उनको फॉर्म के साथ जोड़ना होगा। आवेदनकर्ता की फोटो लगाना न भूले।
- इसके बाद आपको ग्राम प्रधान तथा पत्रावली तैयार कर्ता के हस्ताक्षर कराना होगा।
- आपको खसरा एवं खतौनी, खसरा, बही, आकार पत्र, 5,11,23 तथा 45 क़िस्त बाकि न होने का शपथ पत्र अटैच करना होगा।
- आवेदनकर्ता का प्रवेश शुल्क भी जमा करना होगा।
- नाममात्र सदस्यता शुल्क जमा भी जमा करना होगा।
- इस तरह अब सभी कार्य पूर्ण करने के बाद उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखा में अपना आवेदन जमा करना होगा।
- इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
एकमुश्त समाधान योजना रजिस्ट्रेशन (ऑनलाइन आवेदन) कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जानकारी नीचे दी गई हैं, आप एक एक स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- HOME PAGE पर आपको EK MUST SAMADHAN YOJANA विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने NEXT PAGE खुल जाएगा।
- यहाँ से आप REGISTRATION FORM OPEN कर सकते हैं।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे – पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड अदि की जानकारी भरें।
- अंत में आप SUBMIT बटन पर क्लिक करके फॉर्म में सबमिट कर सकते हैं।
- प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले जिससे भविष्य में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
1 thought on “UP EK Must Samadhan Yojana 2022 : उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना क्या हैं, आवेदन कैसे करें”
Comments are closed.